श्रीकोलायत के इन क्षेत्रों में यातायात होगा सुगम

Minister Bhati reached RTO office, got license renewed
Spread the love

बीकानेर। विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की अतिमहत्वपूर्ण तीन सड़कों के नवीनीकरण-चौड़ाईकरण के लिए 98 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी करने पर उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। भाटी ने बताया कि मुख्य जिला रोड-35 बीकानेर-झझु-दासोड़ी सड़क में 26 किलोमीटर सड़क (कोलासर से झझु) के नवीनीकरण चौड़ाईकरण हेतु 22 करोड़ 91 लाख रुपये, स्टेट हाइवे-87-ए रणजीतपुरा-ओसिया सड़क में 50 किलोमीटर(16 किमी से 25 किमी, 81किमी से 122 किमी तक) सड़क के नवीनीकरण चौडाईकरण हेतु 41 करोड़ 93 लाख तथा नेशनल हाइवे-11 नाल बाईपास से स्वरूपदेसर, बच्छासर, पलाना होते हुए एनएच-89 बाईपास तक 28 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण-चौड़ाईकरण हेतु 33 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने से यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए, यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करवाए जाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.