


बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में दो युवकों ने युवती से दुष्कर्म कर किसी को बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस पर युवती ने बज्जू थाने में दोनों योग खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया है कि करीब दस दिन पहले जब घर पर अकेली थी और परिवार वाले खेत गये हुए थे तभी शराब के नशे में धुत बरसलपुर निवासी लालाराम राम कुम्हार व भीम सिंह मेरे घर पर आये और दोनों ने मुझे जबरदस्त पकड़ लिया और फिर दोनों ने बारी- बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म करने के बाद एक मोबाइल फोन देकर गए और बोले कि हम जब भी आपको बुलाएं तो आ जाना नहीं तो देख लेना। परिवार और समाज के डर का फायदा उठाकर कई बार दुष्कर्म किया। सीओ कोलायत महावीरप्रसाद शर्मा ने बताया कि बज्जू थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।