बीकानेर में ज्वेलरी की दुकान पर दिनदहाड़े लूट का प्रयास

में
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में लूटपाट डकैती चोरी चैन स्नैचिंग अन्य अपराधों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें बीकानेर के जोशीवाड़ा क्षेत्र स्थित एक सुनार की दुकान में घुसकर एक युवक ने दुकानदार को बंदूकनुमा लाइटर से डराने व धमकाने लगा। दुकानदार व स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसको पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब युवक से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि यह वाक्या जोशीवाला क्षेत्र स्थित भैया ज्वलैर्स की दुकान पर हुआ। जहां भैया ज्वलैर्स की दुकान में लूट के इरादे से पहुंचे युवक ने चांदी की मूर्ति मांगी। इस बारे में युवक ने मोलभाव भी किए। किंतु बात नहीं बैठी तो युवक ने आवेश में आकर दुकानदार पर पिस्तौलनुमा खिलौना तान डराने व धमकाने लगा तथा चांदी की मूर्ति उठा झोले में रख भागने लगा। स्थानीय लोगों व दुकानदार की सूझबूझ के चलते युवक को पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.