


बीकानेर। हत्या करने के इरादे से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में दशहत फैल गई। मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र का है। बलराम यादव नाम के व्यक्ति के घर में घुसकर की। बलराम यादव के भांजे मुकेश कुमार यादव ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। जिसमें पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपितों ने घर में घुसकर फायरिंग की। फिलहाल इस फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में है।