


बीकानेर। सिंधी सिपाही समाज ने शहजाद उर्फ शाजिद भुट्टो को बीकोनर यूथ अध्यक्ष मनोनीत किया है। समाज के सद्र मोहम्मद शरीफ समेजा ने इस आशय का नियुक्ति पत्र शहजाद को दिया है। नियुक्ति पत्र में शहजाद के समाज के प्रति कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनको युवा वर्ग को आगे लाने व सही दिशा दिखाने के साथ ही समाज की खिदमत करने का अवसर प्रदान किया गया है।