


बीकानेर। अब एडवेंचर की गतिविधियां करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। बीकानेर में ही प्रदेश का पहला एडवेंचर पार्क आकार लेने लगा है। यह पार्क बीकानेर के म्यूजियम ग्राउण्ड में बन रहा है। आर के शर्मा ने बताया कि नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के सुझाव पर जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए आवश्यक आर्थिक स्वीकृति प्रदान की । डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि एडवेंचर पार्क में जहां स्पोर्ट क्लाइंबिंग (क्लाइम्बिंग वाल) विभिन्न तरह की बाधाएं, जिपलाइन, टनल, कमांडो नेट सहित 13 प्रकार की गतिविधियां एक ही स्थल पर संभव हो सकेगी । संस्थान के रोहिताश्व बिस्सा की देखरेख में सभी सुरक्षा के उपायों के साथ निर्माण कार्य प्रगति पर है और कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कलक्टर मेहता स्वयं निर्माण कार्य की प्रगति ले रहे है । इस एडवेंचर पार्क से युवा और बच्चे साहसी खेलों के और आकर्षित होंगे। वह अच्छे स्वास्थ्य की ओर अग्रसर होंगे।