


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सुरेन्द्र, अशोक, जगदीश, रामनिवास व जीतराम पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार कर रहे है।