


बीकानेर। बीकानेर निवासी 22 वर्षीय मरीज को 2 साल से गर्दन दर्द एवम् बाये हाथ में झनझनाहट की तकलीफ थी। मरीज को दवा से बिलकुल भी आराम नहीं था एवं सर्वाइकल की तकलीफ बढ़ती जा रही थी। श्री राम हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवेश तनेजा के अनुसार मरीज में नर्व ब्लॉक एक अच्छा उपचार का ऑप्शन था। नर्व ब्लॉक तकनीक से इंजेक्शन तकनीक द्वारा बिना ऑपरेशन एवं चीर फाड़ के मरीज का सफल इलाज किया गया। मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है एवं उसे हाथों में एवं गर्दन में अब कोई तकलीफ नहीं। फॉलो अप में मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। डॉ प्रवेश तनेजा के अनुसार सर्वाइकल, साइटिका, कैंसर दर्द, घुटनों में दर्द में नर्व ब्लॉक तकनीक से पूरा आराम मिल सकता है।