जिले में कोरोना ने तोड़ा दम, आज आया एक मरीज

Corona positive came from here in the district
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में काेरोना रोगियों की संख्या अब शून्य से पांच के बीच सीमित रह गई है। सोमवार को महज एक नया संक्रमित आया है, जबकि जांच कराने वालों की संख्या भी महज 140 रही। बीकानेर में पिछले 25 दिनों में 30 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं जबकि सैंकड़ों की संख्या में नए रोगी हर रोज आ रहे थे। सोमवार को रानी बाजार क्षेत्र से एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।

पूरे महीने डबल डिजिट नहीं

जनवरी के पूरे महीने में बीकानेर में एक बार भी डबल डिजिट रोगी नहीं आये। हर बार 10 से कम रोगी ही रहे, अलबत्ता पांच से ज्यादा रोगी कभी नहीं आये। इन 15 दिनों मे तीन बार तो बीकानेर में नए संक्रमित की संख्या शून्य ही रही, जबकि सात बार दो-दो रोगी आये। 15 दिन में 28 लोगों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है।

आज 30 केंद्रों पर टीकाकरण

बीकानेर में सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। विभाग का लक्ष्य है कि 29 जनवरी तक सभी हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो जाये। अब 25, 27, 28 व 29 जनवरी को 30-30 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply