


बीकानेर। एनएसयूआई के बैनर तले पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में मंगलवार को एमजीएसयू कुलपति से मुलाक़ात कर बिना परीक्षा (प्रमोट विद्यार्थी) की ली जा रही परीक्षा शुल्क को छात्र-छात्राओं को लौटने की मांग की है। कूकणा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलत विद्यार्थी वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इन विकट परिस्तिथियों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जिन स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम को प्रमोट किया गया है। उन सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा फ़ीस को विद्यार्थियों को वापिस लौटाने की मांग करते हुए कहा कि परीक्षा नहीं तो फिर विश्वविद्यालय प्रशासन फ़ीस किस बात की ले रहा है। वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष ने शुल्क वापस नहीं लौटाने पर आर-पार लड़ाई लडऩे की बात कहीं। ज्ञापन देते वक्त मुन्नीराम कड़वासरा, गणेश गौरछीया, मोहित चारण, महेन्द्र डूडी, बलराम जांगिड़, लक्की गोदारा, दीपक चारण, रामस्वरूप गोदारा, महावीर सहित अनेक छात्रनेता उपस्थित थे।