




बीकानेर। शहर के बहरगुवाड़ की तंग गलियों में देर रात कुछ युवकों ने नशे के हालात में तेज रफ्तार में कार चलाकर दर्जनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। इस पर लोगों ने कार का काफी दूरी तक पीछा किया आखिरकार शहर की तंग गलियों में एक नाली में कार फंस गई और सरफिरे युवक पकड़ में आ ही गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बेकाबू कार ड्राइवर ने एक व्यक्ति के पैर के ऊपर से भी कार के पहिये निकाल दिए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गाड़ी में तीन युवक सवार थे और अनियंत्रित रफ्तार से शहर की तंग गलियों में गाड़ी चला रहे थें और पीछे से लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते आ रहे थे। इस बीच शहर के रत्तानि व्यासो के चौक में उनकी गाड़ी नाली के अंदर फंस गई। देखते ही देखतें पीछे से आई गुस्साई भीड़ ने युवकों की जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित नाम का युवक् व उसके दो अन्य साथी कार में सवार थे जिन्होंने कोई नशा कर रखा था और बेकाबू रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। फिलहाल शहर के इस क्षेत्र में काफी भीड़ एकत्रित हो गई है मौके पर सूचना मिलने के बाद नया शहर थाना से पुलिस भी मामले की जांच करने के घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।