


बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बाद बीकानेर में रेलवे ट्रैक व भारी भरकम ट्रेन के बीच जिंदगी पिसती नजर आ रही है। बीकानेर में हर रोज रेल से कटकर मरने के हादसे सामने आ रहे है। ताजा मामला बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र का है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई वेदप्रकाश ने नापासर थाने में दी है। जिसमें बताया कि उसका भाई लीलाधर ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली।