


बीकानेर। सिक्सेम कम्पनी ने मंगलवार को नया प्रोडक्ट विगो हेल्थ बेस्ट लॉच किया है। गंगाशहर मार्ग स्थित सिक्सेम थैरेपी सेन्टर में कम्पनी के निदेशक परवेज इकबाल ने इस प्रोडक्ट को लॉच करते हुए कहा कि से केन्द्र पर 35 मिनट की स्पाइन थैरेपी दी जाती है। यह एक फ्री ट्रायल केन्द्र है। जहां आधुनिक तकनीक की मशीने लगाई गई है। सोलह प्रकार के कीमती पत्थरों से निर्मित इस मशीन से एक्यूप्रेशर , मसाज, मौक्सा, कायरोप्रेटिक, एफआईआर रेज हैक्सा द्वारा मिलता है। इससे एलर्जी, कमर दर्द ,घुटना दर्द , साइटिका, स्लिप डिस्क , सर्वाइकल , गठिया,थायराइड , शुगर , ब्लड प्रेशर माइग्रेन, डिप्रेशन , कोलेस्ट्रॉल, हृदय की समस्या, महावारी की तकलीफ, लकवा, त्वचा रोग , बच्चेदानी की तकलीफ , गुप्त रोग, गैस की समस्या मोटापे मैं फायदा पहुंचाती है। इस अवसर पर सेंटर संचालक जिन्नत परवीन, परवेज़ आलम ने भी जानकारी दी।