


बीकानेर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगाशहर नगर इकाई की महानगर सहमंत्री मुकेश पुनिया व गजानन्द औझा के नेतृत्व में सम्पन्न आज एक गाँव एक तिरंगा अभियान के तहत गंगाशहर नगर व अन्य विभिन्न घटो की बैठक हुई। जिसमें नगर मंत्री विष्णु कायल ने बताया कि आज अभियान का आगाज नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरो सोरो से माँ भारती के जयकारों व तिरंगे के साथ किया गया। इस वर्ष 75वे स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ABVP ने देश भर में 1 लाख से ज्यादा ध्वजारोहण करने में स्थान सुनिश्चित किये है व प्रान्त के आव्हान पर बीकानेर महानगर व जिला लगभग 500 स्थानो पर ध्वजारोहण करेगी। इस दौरान भव्यदत भाटी,तुषार पंवार,मूल सिंह,रविकांत, निरंजन गुर्जर,मुकुल चौहान,उमेश,अब्दुल,जय प्रकाश,अभिषेक,रमेश,प्रदीप आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।