


बीकानेर। पिस्तौल की नोक पर दस लाख रुपए की शराब लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला नागौर जिले के नावां क्षेत्र का है। जहां बदमाश ठेके से पिस्तौल की नोक पर 10 लाख रुपए की शराब लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले बदमाशों ने 2 सेल्समैन को पिस्तौल की नली मुंह में रख उनके रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद शराब और डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर ठेका मालिक और पुलिस द्वारा बदमाशों का पिछा करने की कोशिश की गई। लेकिन, इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। घटना मीठड़ी गांव में सुबह 4 बजे हुई। मीठड़ी गांव के शराब ठेका मालिक विष्णु सिंह ने बताया, सेल्समैन जोगेंद्र सिंह और रमेश ठेके के बाहर सो रहे थे। सुबह 4 बजे एक बोलेरो और कैम्पर से 6 बदमाश ठेके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने दोनों के मुंह में पिस्तौल अड़ाकर उनके हाथ रस्सियों से बांध दिए और मुंह पर टेप लगा कर रजाई से ढक दिया। इसके बाद दुकान से 10 लाख रुपए की शराब और डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर चले गए। वारदात के बाद किसी तरह कर्मचारियों ने अपने हाथ खोलकर ठेका मालिक समेत आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम और ठेका संचालक के अपनी गाडिय़ों से बदमाशों की कैम्पर का सीकर तक पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने बचने के लिए उन पर फायरिंग की। इसके अलावा कई जगह सडक़ पर शराब की बोतलें भी बिखेर दीं।