


बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर वाहन चोर सक्रिय हो गए है। इनको किसी का डर या भय नहीं रह गया है। बड़ी सफाई के साथ चोर दिनदहाड़े कभी यहां से तो कभी वहां से वाहन को सैकण्ड में उड़ा ले जाते है। जिसके चलते अब वाहन सुरक्षित नहीं रह गए है। बीकानेर के बीछवाल व सदर थाना क्षेत्र से दो मोटर साइकिलें फिर चोरी हो गई। पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र निवासी लक्ष्मी नारायण की मोटर साइकिल पीबीएम चिकित्सालय के जनाना विंग के आगे से चोरी हो गई। वही कल्याणसर निवासी विजय पाल की मोटर साइकिल गांधी नगर क्षेत्र से चोरी हुई है। ऐसे में एक बार फिर पुलिस थानों में वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। दूसरी ओर चोर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। अमूमन पुलिस को पता रहता है कि कौन से क्षेत्र से कौन चोरी कर सकता है। इसके बावजूद मोटर साइकिल व वाहन चारों को पता पुलिस नहीं लगा पा रही है। जिसका नुकसान वाहन मालिक व चालक को भुगतना पड़ रहा है।