


बीकानेर। बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर अभी-अभी हुए सडक़ हादसे में एयर फोर्स का जवान बाल-बाल बचा। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी सडक़ से नीचे उतर पलटा खा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक फलौदी के नूरपुर से एयर फोर्स का यह जवान कार से हिमचाल प्रदेश के कांगड़ा जा रहा था। श्रीकोलायत के सांखला फांटा व दियातरा गांव के बीच पहुंचने पर अचानक उसकी कार का टायर फट गया। टायर के फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर पलटा खा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कार में एयरफोर्स का जवान अकेला ही था और उसको मामूली चोटें आई है। इसकी सूचना मिलने के बाद श्रीकोलायत थाने के हाइवे प्रभारी गिरवर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच जवान को संभाला तथा प्राथमिक उपचार किया। एयर फोर्स का जवान मनोनीत पुत्र मोहन लाल निवासी भरभाड़ हिमाचल प्रदेश बताया जाता है।