


बीकानेर। बीकानेर जिले में फिर से कोरोना के दो के सामने आए हैं इससे एकबारगी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में दो पॉजिटिव के सामने आए हैं यह दोनों रोगी दंपत्ति है। जानकारी में रहे की यह दोनों दंपत्ति हनुमानगढ़ में विवाह समारोह में शामिल होकर बीकानेर लौटे और यह जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी है।