


बीकानेर। बीकानेर जिले में अभी तक संपूर्ण तरीके से कोरोना का खतरा नहीं टला है। पिछ्ले तीन-चार दिनों से लगातार कोरोना के नए-नए रोगी सामने आ रहे हैं। बीकानेर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने फिर जारी हो गए हैं। शुक्रवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 2 रोगी और सामने आए है। यह दोनों पाॅजिटिव महिलाएं हैं। एक महिला जयनारायण व्यास काॅलोनी से तो वहीं दूसरी महिला सर्वोदय बस्ती से रिपोर्ट हुई है। इसकी पुष्टि कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने की है।