पहले पिछला भुगतान, फिर नया कामकाज, भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने रोका कामकाज

कैश निकालने के लिए नहीं है एटीएम के चक्कर लगाने की जरूरत, आधार पेमेंट सिस्टम से निकाल सकते हैं पैसा- जानें तरीका
Spread the love

बीकानेर। ठेकेदारों ने गुरुवार को नगर निगम सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित का घेराव करते हुए निर्माणाधीन सभी कार्यों पर ब्रेक लगा दिए। ठेकेदार जेपी व्यास ने बताया कि यूआईटी के पास पैसा नहीं है, इसके बावजूद आगे से आगे टेण्डर किए जा रही हैं। जबकि पिछले कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ठेकेदारों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ठेेकेदारों ने गुरुवार को बीकानेर के जिला कलक्टरी्र कार्यालय में चल रहे रंगरोगन व मरम्मत कार्य सहित बीकानेर के सभी कार्यों को रूकवा दिया। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नगर विकास न्यास उनको पिछला पूरा भुगतान नहीं करता। तब तक आगे कार्य नहीं किया जाएगा। इसको लेकर ठेकेदारों ने न्यास सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में इन्होंने पिछलो पूरा भुगतान एक मुश्त किए जाने की मांग की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply