राजस्थान सरकार ने देर रात किया बड़ा फेरबदल, 37 आरएएस अधिकारियों के तबादले

Spread the love
जयपुर । राजस्थान सरकार ने देर रात 37 आरएएस अफसरों के तबादले किए। प्रदेश के प्रशासनिक अमले में इसे अहम फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। कार्मिक विभाग ने आदेश की सूची जारी की है। जिसमें टोयो पैरालिपस में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा के पिता प्रवीण कुमार लेखरा भी शामिल हैं। अवनी के पिता प्रवीण कुमार लेखरा को संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप 2 राजस्थान जयपुर में पोस्टिंग दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के बाद ये ऑर्डर करवाए हैं। आदेशानुसार केसरलाल मीणा का जॉइंट सेक्रेटरी उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर के पद पर तबादला किया गया है। डॉ भागचन्द बघाल को सूरतगढ़ गंगानगर में अतिरिक्त जिला कलटर के पद पर लगाया गया है। कैलाश नारायण मीणा को रजिस्ट्रार राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल चिकित्सा विभाग के पद पर लगाया गया है। कमला अलारिया को अतिरिक्त जिला कलटर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सतर्कता गंगानगर के पद पर लगाया गया है। इसी प्रकार उदयभानू चारण को आईजी पंजीयन व मुद्रांक पाली सर्किल की पोस्ट दी गई है। महावीर सिंह-प्रथम को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय बीकानेर के पद पर तबादला किया गया है। विष्णु कुमार गोयल को सहायक कलटर जयपुर-सेकेंड के पद पर लगाया गया है। राजेन्द्र सिंह शेखावत- प्रथम का एडीएम दूदू के पद पर तबादला किया गया है। सुनीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी जसवन्तपुरा जालोर में लगाया गया है।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.