


बीकानेर। इस बार भी नवरात्रा में भक्त मां करणी के दर्शनों से वंचित रहेंगे। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते मां करणी मंदिर निजी प्रन्यास ने यह निर्णय लिया है। निजी पन्यास के अध्यक्ष गिरीराज बारठ ने बताया कि 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मां करणी मदिर के कपाट बंद रहेंगे। मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद नियमित रूप से मंदिर की पूजा व महाआरती, जोत आदि कार्यक्रम होंगे। नवरात्रा में मां करणी के सीधे दर्शन यू-ट्यूब चैनल पर हो सकेंगे।