5 साल के बच्चे का अपहरण, कोटगेट पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 11 घंटे में आरोपी सलाखों के पीछे

Spread the love

बीकानेर। पांच साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 घंटे में  आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा  मां को उसके कलेजे का टुकड़ा सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक गंगानगर झुग्गियों में रहने वाली सुमन अपने पांच साल के बेटे शिवा के साथ अम्बेडकर सर्किल कल दोपहर को गई थी। जहां वह पानी पीने पीने के लिए गई। लौटी तो उसका बेटा गायब मिला। पति किशन भाट को सूचना दी। पति पत्नी कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के पास गुहार लगाने आए। माचरा ने फुटैज देखने आए कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, उनि थानाधिकारी कोतवाली नवनीत सिंह, एएसआई चैनदान, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल  मनीराम व 610 डीआर भागीरथ शामिल थे। पुलिस ने अंबेडकर सर्किल से लेकर नागणेची के पास रेलवे लाइन, नालों, मटका गली सहित विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तलाश की। सफलता ना मिलने पर अभय कमांड जाकर सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी में एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते हुए लिखा। अज्ञात व्यक्ति बच्चे को लेकर नोखा जाने वाली बस में बैठा। पुलिस ने तुरंत नागौर तक के थानों को सूचित किया, क्यूएसटी करवाई। बस मालिकों से बात की तो पता चला कि उक्त बस मंडा की है, जो नागौर से आगे नहीं जाती। इस पर मनोज माचरा मय उनि नवनीत सिंह व टीम ने नोखा की ओर रुख किया। खलासी व बस चालक से संपर्क किया तो पता चला कि इस तरह का व्यक्ति पलाना उतरा था। पुलिस ने पलाना की एक मोबाइल शॉप के सीसीटीवी देखे मगर वह बसों की ओट में ओझल हो गया। इस पर माचरा ने पलाना से जाने वाली सभी बसों के रूट व टाइम टेबल की जानकारी ली। जानकारी के आधार पर ढींगसरी किसनासर जाकर पूछताछ की। वहां एक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसके मामा का लडक़ा एक बच्ची को लेकर पांचू कक्कू की ओर गया है। वह शराबी है, उसकी पत्नी पांच साल से अपनी बच्ची सहित उससे अलग रहती है। उसे बच्ची का पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया। तलाश बच्चे की हो रही थी मगर राम ने बच्ची होने की बात कही तो भ्रम पैदा हुआ। माचरा ने पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई को तलाश के लिए कहा। विश्नोई ने तलाश शुरू की, तभी माचरा मय टीम भी पांचू पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी बच्चे सहित लूणाराम की खाली जमीन में सोता हुआ मिल गया। बच्चा सुरक्षित पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.