


बीकानेर। देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और उनके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के हिमटसर गांव के पास बस स्टैंड की बतायी जा रही है। जहां पर कांग्रेस नेता और उनके परिजन गाड़ी मेंं जा रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड पर कांग्रेसी नेता व उनके भाई, पुत्र के साथ मारपीट की गयी। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता देशनोक जा रहे थें। इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट में तीनों घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।