महापौर ने शिवबाड़ी में किया जल मंदिर का लोकार्पण

Spread the love

बीकानेर। जय माता दी समिति वाल्मीकि बस्ती शिवबाड़ी द्वारा वाल्मीकि चौक में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि नगर निगम बीकानेर की महापौर सुशीला राजपुरोहित थी तथा नगर विकास न्यास बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने समारोह की अध्यक्षता की. इस समारोह में वाल्मीकि चौक में नवनिर्मित जल मंदिर का बीकानेर की प्रथम महिला ने लोकार्पण कर जनहित में समर्पित किया जल मंदिर का निर्माण सुशीला केशव सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ के.डी. शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य द्वारा करवाया गया तथा इस अवसर पर इनके द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया. महापौर का अभिनंदन डॉ के.डी. शर्मा द्वारा किया गया. महापौर ने भी डॉ शर्मा का साफा पहनाकर अभिनंदन किया. महापौर ने अपने उद्बोधन में जल मंदिर के निर्माण की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि बस्ती की कच्ची रोड व खाली खान (खाई)का समाधान करेंगे. महावीर रांका ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाल्मीकि समाज के 11 जोड़ों का संयुक्त विवाह में आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे तथा उन्होंने वाल्मीकि चौक के निर्माण में सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया.
ट्रॉमा सेंटर के सी.एम.ओ. डॉ कपिल ने अपने उद्बोधन में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों के सेवा कार्यों की सराहना की.
इस अवसर पर आचार्य ओमप्रकाश घारू तथा तथा वाल्मीकि चौक समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा महापौर और विक्रम सिंह राजपुरोहित द्वारा अभिनंदन किया गया. समारोह तथा भंडारे की व्यवस्था रतनलाल घारू द्वारा की गई. समारोह में वाल्मीकि बस्ती के सभी निवासी, व्यास कॉलोनी चंद्रशेखर आजाद पार्क समिति के पदाधिकारी तथा शिव मंदिर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. सेवा संस्थान के सचिव लीलाधर खत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.समारोह का संचालन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवलाल तेजी ने किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.