


नागौर। पिछले कुछ समय से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नागौर जिले में सामने आया है। जिसमें एक बैंक में लूट की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुचेरा थाना क्षेत्र से है यह घटना रूण गांव के मरुधरा ग्रामीण बैंक में घटित हुई जहां लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना हुई लुटेरे ताबड़तोड़ आए और बंदूक की नोक पर काउंटर पर रखें 90 हजार की लूट करके फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही कुचेरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची मूंडवा वतअधिकारी विजय कुमार सांखला भी तुरंत मौके पर पहुंचे लुटेरों की तलाश में प्रयास किए जा रहे हैं प्रयास किए जा रहे हैं। और सीसीटीवी को खंगाल रहे है कि लुटेरे लूटकर के मेड़ता रोड की तरफ भागे थे।