


बीकानेर। बीकानेर में लम्बे समय बाद एक बार फिर एकसाथ कोरोना के चार नए मरीज रिपोर्ट हुए है। यह विस्फोट करणी नगर से हुआ है। संभवतया ये चारों पॉजिटिव एक ही परिवार के हो। बीकानेर के कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि चार नए केस करणी नगर के हैं, जिसमें तीन महिलाएं व एक पुरुष है। नौ साल की एक बच्ची भी कोरोना की चपेट में आ गई है। इसके अलावा 65 वर्षीय पुरुष के साथ ही 62 वर्षीय महिला और 38 वर्ष की महिला भी कोरोना पीडि़त है। इन चार केस के साथ ही बीकानेर में एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या बढक़र सात हो गई है। इन चार केस के साथ ही चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है।