


बीकानेर। बीकानेर में रविवार को दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो जनों की मौत हो गई। नौरंगदेसर निवासी हेतराम जाट ने नापासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि रविवार सवेरे तकरीबन सात-सवा सात बजे नौरंगदेसर गांव में ही अज्ञात वाहन ने उसके पिता अन्नाराम जाटको टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर आडसर बास निवासी ओमगर गुसांई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रविवार को रिपोर्ट दी है कि वह और महावीर दो अलग-अलग मोटर साइकिलों पर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे। जमींदारा होटल के निकट कार चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन चलाकर महावीर को टक्कर मार दी। जिसको गंभीर चोटें आई। उसको श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए। जहां से पीबीएम रैफर कर दिया। जहां आज उसने दम तोड़ दिया।