


बीकानेर। युवक के साथ लाठी व डंडों से मारपीट करने के मामले में देशनोक पुलिस ने चार जनों को नामजद किया है। पलाना निवासी सुमित कुमार नायक की ओर से दी गई रिपोर्ट में इसी गांव के पुखराज, राजूराम, जितेन्द्र व रामरतन पर आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस वृत्ताधिकारी नेमसिंह चौहान ने बताया कि पीडि़त ने रिपोर्ट दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 31 अक्टूबर को गांव में ही उसके साथ लाठी व डंडों से मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाल उसको बेइज्जत किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।