


बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जहा जमीन पर तारबंदी को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए और कहासुनी हो गयी। जिससे मामला धीरे धीरे हाथापाई तक बढ़ गई। मारपीट की सूचना मिलने पर खाजूवाला थानधिकारी अरिवंद शेखावत और उपखडं अधिकारी प्रभजोत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाइएस कर मामला शांत करवाया। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने पंचायत समिति सदस्य को थप्पड़ मार दिया जबकि एक महिला पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट भी की गई।
जानकारी के अनुसार खाजूवाला के दंतौर रोड़ पर पंचायत समिति भवन के पास सडक़ के किनारे सरकारी जमीन पर एक पक्ष ने तारबंदी कर कब्जा करना शुरू कर दिया। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू हो आये। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया मगर दोनों पक्ष के लोग माने नहीं इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोग को वह से खदेड़ा। इस विवाद में एक महिला पुलिस कर्मी के साथ वहां मौजूद एक महिला ने ही बाल पकड़े तथा हाथ पर दांतो से काट खाया तथा वहीं एक पक्ष के व्यक्ति ने पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा के साथ मारपीट कर ली। इस घटना के बाद जलन्धरा के समर्थक पुलिस थाने पहुंचे। यहां लोगों ने थाने में मौजूद उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह व थानाधिकारी अरविंद सिंह से मारपीट करने वाले दोषी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। यहां भी पुलिस कर्मी व लोगों के बीच विवाद हो गया।