बीकानेर में बदमाशों ने की फायरिंग, कॉलेज विद्यार्थी घायल

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर की डूंगर कॉलेज में पढऩे वाले दो भाइयों पर रासीसर गांव में बीती रात को बदमाशों ने फायरिंगकर दी। एक के सिर व दूसरे के पैर में गोली लगी है। दोनों को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। घायल युवकों में एक बीकानेर के डूंगर कॉलेज में सेकंड इयर का स्टूडेंट वीरेंद्र बिश्नोई है। वीरेंद्र ने रविवार सुबह पुलिस को दिए बयान दिया है। मौके पर कैम्पर गाड़ी में पहुंचे बदमाशों में बनवारी, ओमप्रकाश, सुनील उर्फ किलिया, भंवरलाल, रामचन्द्र, धीरज, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, विजय उर्फ बिल्ला निवासी जेडी मगरा ने नीचे उतरे। इनमें से बनवारीलाल, राजेन्द्र, भंवरलाल के हाथों में बंदूक व पिस्तौल थी। आरोप है कि तीनों ने फायर किए। जो दोनों भाइयों को लगे। आरोप है कि तलवार व बंदूक की बट से भी हमला किया। पिता भूपराम के आने के बाद बदमाशों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दोनों ने अनजान घरों में घुसकर अपनी जान बचाई। इस दौरान इनकी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने हत्या करने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.