


बीकानेर। बीकानेर की केपीडी नहर में पानी के साथ बहकर एक शव आया है। इसकी इत्तिला मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव काफी पुराना होने की वजह से पूरी तरह से सड़ गल गया है। चक 15 केपीडी किशनपुरा में रहने वाले भीमसिंह ने पुलिस को इसकी इत्तिला दी। उसके मुताबिक वह खेत पहुंचा। जहां खेत से नजदीक से निकल रही 14 केपीडी नहर में एक जने का शव नजर आया। शव पूरी तरह से नग्नावस्था में था।