


बीकानेर। नोखा की वार्ड 24 में स्थित एक घर में पानी के कुंड में विवाहिता का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। यह शव इसी मकान में रहने वाली विवाहिता रीमा बाहेती का बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तथा मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष सीमारात पंचारिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे।