


बीकानेर। खुली जेल में सजा काट रहा एक बंदी परिवार बीती रात को अंगीठी के धुएं से बेहोश हो गया। इस हादसे में दो साल की मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नरसिंहपुरा स्थित खुली जेल में बंदी अपनी पत्नी व दो साल की बेटी के साथ सजा काट रहा था। बीती रात को अंगीठी के जहरीले धुएं की वजह से इस कैदी सहित उसका पूरा परिवार बेहोश हो गया। इनको जेल प्रशासन ने चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वही बंदी दिनेश व उसकी पत्नी काजल का उपचार चल रहा है।