बीकानेर के खिलाडियों ने जीते राजस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान ताइक्वांडों एसोसिएशन व कोटा जिला ताईक्वाडों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित29 वीं जूनियर व 30 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदत प्राप्त किये lप्रशिक्षक विरेन्द्र योगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर वर्ग में सपना स्वामी सागर गांव की बालिका 59 भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ । लसिका राज पुरोहित ने जूनियर भार वर्ग 42 kg में रजत पदक, हर्षिता कंवर शेखावत ने पुमसे वर्ग में कांस्य पदक, हेमलता शर्मा ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक, सक्षम योगी ने कैडेट 53 kg में रजत पदक, हेमलता योगी ने पेयर पुमसे में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.