


बीकानेर। लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के स्कूली डे्रस बदलने के दौरान फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध पीडि़त पक्ष ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले की जांच थानाधिकारी स्वंय कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि लूनकरणसर निवासी सुरेश पुत्र ओमप्रकाश रेगर ने स्कूली छात्रा की डे्रस बदलने के दौरान छिपकर अद्र्धनग्र अवस्था में फोटो खींच ली और इस फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दो-तीन साल तक दुष्कर्म किया तथा उसके इस काम में उसके परिजनों ने भी सहयोग किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।