


बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में अपने घर के दरवाजे में दौड़ रहे करंट की चपेट में एक युवती आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट देशनोक थाने में दर्ज की गई है। बरसिंहसर निवासी मृतका के चाचा ने गेनाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। मामला 29 नवम्बर शाम का बताया जाता है। रिपोर्ट में बताया कि दरवाजे में करंट दौड़ रहा था। इससे अनभिज्ञ 20 वर्षीय पिंकी पुत्र शेराराम ने गेट को छुआ और वह करंट की चपेट में आ गई। उसको तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।