


बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में पिछले दिनों गुजरात में जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ किए गए दुव्र्यवहार एवं सरकार द्वारा असीमित रूप से जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध में आयोजित हुई बैठक में व्यापारियों ने सरकार द्वारा जीएसटी अधिकारियों को असीमित अधिकार देने को व्यापारियों के अहित में माना। जीएसटी अधिकारी अपने असीमित अधिकारों का उपयोग करते हुए व्यापारियों को टेक्सलेट भरना रिटर्न लेट वरना मिसमैच आदि अन्य कई असीमित अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं एवं उनको परेशान किया जा रहा है। इसके विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने कैट का समर्थन करते हुए 26 फरवरी को 2 बजे तक बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया है। बैठक में रमेश पुरोहित, हेतराम गौड़, अनिल कुमार सोनी (झूमर सा), वेदप्रकाश अग्रवाल, ईश्वरचंद बोथरा, मनोज सोलंकी, मक्खन लाल अग्रवाल, विपिन मुसरफ, सचिन भाटिया, सतीश पुरोहित, सुशील शर्मा, गोविंद सिंह कच्छावा आदि सदस्यों ने भाग लिया।