


कांग्रेस ने जारी की 13 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की सूची बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में नवनियुक्त 13 कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की है। बीकानेर से यशपाल गहलोत को एक बार फिर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान सौपी गई है। डोटासरा ने ट्विट करते हुए लिखा है की पीसीसी कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्तागणों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है आप सभी पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मज़बूती प्रदान करेंगे।