शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आए डॉ. कल्ला

Spread the love

बीकानेर। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर बुधवार को डॉ बी. डी. कल्ला का अनेक लोगों ने स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक अरविंद व्यास तथा अनिल व्यास ने रेलवे स्टेशन पहुंचने पर डॉ. कल्ला का अभिनंदन किया। इसके बाद डॉ. कल्ला के पवनपुरी स्थित आवास पर अनेक लोगों ने उनसे मुलाकात की। स्वर्ण विला रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ कल्ला का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष श्रीलाल व्यास, सचिव ओमप्रकाश अरोड़ा, सहसचिव सुबोध कुमार, रवि अरोड़ा, योगेश बंसल, विष्णु पुरी मौजूद रहे। शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गोदारा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने डॉ. कल्ला से शिष्टाचार भेंट की। पार्षद दुर्गादास छंगाणी, बंशीलाल आचार्य, सत्य नारायण आचार्य, आदर्श शर्मा आदि ने डॉ. कल्ला से मुलाकात तथा अभिनंदन किया। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया ने डॉ. कल्ला को अकादमी की मासिक पत्रिका ‘जागती जोत’ के नवीन अंक भेंट किए। इस दौरान डॉ. कल्ला ने मायड़ भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए।
सुनी आमजन की समस्याएं
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने पवनपुरी स्थित आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वहीं आमजन को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने तथा कोविड से बचाव का टीका लगवाने का आह्वान किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.