


बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 बीकानेर मार्ग पर बीती रात दो ट्रेलरों की आपस में हुई भिड़ंत में एक ही ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। यह हादसा श्रीगंगानगर जिले में और बीकानेर से सटे राजियासर के निकट हुआ। बीकानेर निवासी मनोज (30) पुत्र मांगीलाल ट्रेलर में क्लीनर राजू ( 45 ) पुत्र भंवरलाल के साथ पंजाब ईंटें लेकर गया था। वहां से ईंटे खाली करके लौटते समय सूरतगढ़ से बीकानेर के बीच उसकी सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। यह ट्रेलर बीकानेर की तरफ से सीमेंट बनाने में उपयोग होने वाला चूरा लेकर आ रहा था। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बॉडी ट्रक के केबिन में फंस गई जबकि उसके साथ ट्रेलर में सवार राजू गंभीर घायल हो गया। जिस ट्रेलर से उसकी भिड़ंत हुई उसे जयपुर के निकट दूदू का रहने वाला राजपाल चला रहा था। उसे भी गंभीर चोटें आई।