


बीकानेर। बीकानेर में प्रथम बार आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका वर्ग) जिसका आयोजन 17 से 19 दिसम्बर को स्थानीय सादुल क्लब बास्केट बॉल मैदान में होगा। इस प्रतियोगिता को लेकर आज रेल्वे क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि अभी तक इस प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में 27 टीमों व बालिका वर्ग में 17 टीमों की प्रविष्टियां आ चुकी हैं अभी कुछ और प्रविष्टियां आने का अनुमान है। शेखावत ने बताया कि बालिकाओं के आवास की व्यवस्था रेल्वे हॉस्टल व गोकुल धाम में की गई है वहीं बालकों के आवास की व्यवस्था अम्बेडकर भवन व किसान भवन में की गई है तथा प्रतियोगिता में आने वाले राजस्थान संघ के पदाधिकारियों टीमों के कोच, मैनेजर एवं जिलों के बास्केटबॉल सचिवों की आवास व्यवस्था शगुन पैलेस में की गई है।इस प्रतियोगिता में कुल 46 मैच खेले जायेंगे प्रतियोगिता नाकआउट आधार पर होगी।
इस सम्बंध में भुतपूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवकुमार तिवाड़ी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 दिसंबर को शाम 5 बजे सादुल क्लब में होगा। जिसकी विधिवत शुरुआत जिला कलेक्टर नमित मेहता, BSF DIG व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व ADRM(बीकानेर) एन. के. शर्मा करेंगे।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे इस प्रतियोगिता के आधार पर ही राजस्थान बास्केटबॉल टीम का चयन होगा। समापन समारोह 19 दिसंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी होंगे।
इस दौरान प्रभु सिंह बीका,जगदीश चंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह राजवी,विजेंद्र सिंह राठौड़,अनिल तँवर,शिवकुमार दाधीच,फूसाराम भादू,मनोज तिवाड़ी,भैरु रतन पुरोहित, नरेंद्र गहलोत,भगवान सिंह यश तिवाड़ी,रघुवीर सिंह,महावीर सिंह,नरेंद्र कस्वां, विष्णु परिहार,निलेश गहलोत,योगेश जांगिड़,संजय स्वामी,अमित चौधरी, शिखर डागा, गोविंद सारस्वत,त्रिलोक सिंह,दलपतसिंह व अन्य मौजूद रहे।