


बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बस घुस गई। जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 5:00 बजे खारी वाली के पास हुआ है यह यात्री बस जयपुर से घड़साना की ओर आ रही थी। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसे मौके पर पहुंची छतरगढ़ पुलिस ने वाहनों को किनारे कर जाम खुलवाया है।