


बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद सप्ताह बुधवार को सौ मीटर दौड़ व टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सादुल स्पोर्टस स्कूल में सौ मीटर की दौड़ आयोजित हुई। जिसमें अनिल रावत ने पहला,गिरिराज भादाणी ने दूसरा और गिरीश श्रीमाली ने तीसरा स्थान भाग लिया। इस दौड़ में मुकुन्द खण्डेलवाल ने चौथा,कुशाल सिंह ने पांचवां,राज भोजक ने छठां तथा सरजीत सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया। उधर महिला मंडल स्कूल में खेले गये टेबल टेनिस मुकाबले में पहले राउण्ड में अजीज भुट्टा ने विमल छंगाणी को हराया। वहीं फाइनल मुकाबले में मुकेश पुरोहित ने अजीज भुट्टो का 22-24,24-13,24-14 पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। बिस्सा ने बताया कि शुक्रवार से क्रिकेट की टीमों में जीत के लिये जंग शुरू होगी। उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता की ट्रांफी स्व.राजश्री सक्सेना के परिजनों द्वारा दी जाएगी। वहीं क्रिकेट के विजेता व उपविजेता टीम की ट्रांफिया स्व वीरेन्द्र सक्सेना की स्मृति में प्रदान की जाएगी। यही नहीं टेबल टेनिस मुकाबलों के विजेता-उपविजेताओं को स्व.अम्बालाल माथुर की स्मृति में प्रदान किये जाएंगे।
किक्रेट की टीमें
अम्बालाल माथुर इलेवन
दशरथ रामावत
संजय स्वामी
राजेश ओझा
गिरीराज भादाणी
संदीप सेवग
बिरमदेव रामावत
गिरीश श्रीमाली
लक्ष्मण राघव
रामसहाय हर्ष
अश्वनी श्रीमाली
सुमित व्यास
हर्षित बिस्सा
आशाराम शर्मा
वीरेन्द्र सक्सेना एलेवन
विमल छंगाणी
रवि विश्रोई
दिनेश जोशी
कुशाल सिंह
अनिल रावत
शंकर सारस्वत
मुकेश रामावत
शिव भादाणी
नितिन
नौशाद अली
हेमन्त रावत
हेमन्त गौड़
गोपाल आचार्य इलेवन
अजीज भुट्टो
उमाशंकर आचार्य
गुलाम रसूल
जितेन्द्र व्यास
उमेश पुरोहित
अक्षय व्यास
विक्रम कड़ेला
घनश्याम स्वामी
महेश भादाणी
सूरज पारीक
अलंकार गोस्वामी
बजरंग शर्मा इलेवन
अनुराग हर्ष
अतुल आचार्य
सुरेन्द्र सिंह इन्दा
मुकेश पुरोहित
अंकित बिस्सा
मुकुन्द खण्डेलवाल
अरविन्द स्वामी
हंसराज स्वामी
कैलाश स्वामी
अशोक स्वामी
पंकज
पहला मुकाबला
बजरंग शर्मा का मुकाबला गत विजेता अम्बालाल माथुर के बीच सुबह 10 बजे
दूसरा मुकाबला
वीरेन्द्र सक्सेना एलेवन गत उपविजेता गोपाल आचार्य इलेवन के बीच 12 बजे