


बीकानेर। श्रीकोलाायत थाना क्षेत्र में नाबालिग को युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के पिता ने श्रीकोलायत थाने में दी है। नाबाालिग के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 03 जनवरी को विजय सिंह उर्फ ओमला उसकी नाबालिग लडक़ी को बहलाफुसला भगा ले गया। आरोप है कि नाबालिग लडक़ी घर से जाते वक्त 40 हजार रुपए व गहने भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।