


बीकानेर। कोरोना के चलते भगवान के दर्शन करना एक बार फिर मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में काेराेना के बढ़ते ग्राफ काे देखते हुए चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी मंदिर अब 19 जनवरी से 31 जनवरी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। बालाजी मंदिर प्रबंध कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले खटूश्यामजी मंदिर को भी कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था।