


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान सरकार ने मृत राज्य कार्मिकों के 102 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी है। इस संदर्भ में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए है। आदेशों के मुताबिक 77 कनिष्ठ सहायक (एनडीसी) तथा 25 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के अनुकंपा नियुक्ति का अनुमोदन करते हुए उन्हें जिला आवंटित किया है।