


बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बीच रोडवेज व प्राइवेट बस ऑपरेटरों की चिंता भी बढऩे लगी है। बीकानेर डिपो में 98 बसो में 10 दिन पहले 18 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते थे। जो कि अब घटकर 14 हजार है। ट्राफिक कम होने के कारण सीधा असर इनकम पर पड़ रहा हैं। बीकानेर डिपो के ट्रैफिक इंचार्ज अंकित शर्मा ने बताया कि पहले रोजाना 14.50 लाख रुपए की इनकम होती थी। अब यह घटकर 12.50 लाख हो गई है यानी 20 लाख प्रति दिन का घाटा लग रहा है। उधर प्राइवेट बस ऑपरेटर ने भी अब चिंतित होने शुरू हो गए हैं बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन के समुंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में चलने वाली 1 हजार प्राइवेट बसों में ट्रैफिक 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गया तो का है नाइट में चलने वाली बसों में रोजाना याद यात्री नहीं मिल रहे हैं।