


बीकानेर। बीकानेर जिले में बदमाशों ने एक होटल में तोडफ़ोड़ की तथा मारपीट कर गल्ले से हजारों रुपए लूट ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के अक्कासर-भोलासर मार्ग स्थित एक होटल का है। जहां रविवार रात को बदमाशों ने वारदात को अंजाम दियाा। पुलिस के मुताबिक धुपालिया हाल अक्कासर निवासी श्याम सुन्दर साध ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्कासर-भोलासर माार्ग पर उसके मामा किशनदास के साथ पार्टनरशिप में रामावत भोजनालय एवं रेस्टोरेंट मामा-भांजा के नाम से है। आरोप है कि रविवार रात को करमीसर में रहने वाली जगदीश हुड्डा व मनोज गाट ट्रक लेकर उसके ढाबे पहुंचे। जहां इन्होंने शराब पी रखी थी तथा खाना खाने के दौरान स्टाफ से गाली-गलौच की। इस पर मामा किशनदास व अन्य ने उनको समझाइशा कर भेज दिया। आरोप है कि आधा घंटे बाद ही आरोपी ट्रक लेकर वापस आए। कुछ लोग कैम्पर व मोटर साइकिलों पर थे। आते ही आरोपियों ने रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। काउंटर व कुर्सियां तोड़ दी तथा उसके मामा किशनदास व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपी दुकान के गुल्लक से 49 हजार 160 रुपए एवं रेजगारी निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।