


बीकानेर। बीमार को बीकानेर लेकर आ रही एक कार चालक को झपकी लगने से खड्डे में जा गिरी। गनीमत रही किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बीमार महिला को लेकर उसके परिजन कार से बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय आ रहे थे। यह गाड़ी गुडग़ांव हरियाणा से आ रही थी। कार हाइवे स्थित श्रीडूंगरगढ़ के सोमाणी कृषि फार्म के पास पहुंची। उस वक्त अचानक कार चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई और हाइवे से नीचे उतर गड्ढे में जा गिरी। आसपास के लोगों ने कार को गड्ढे से बाहर निकाला।